भारत और हांगकांग के बीच रिश्ते काफी गहरे (India-Hong Kong Relations) हैं। दोनों देशों के बीच रिश्ते 1840 के दशक से रहे हैं। 1840 के बाद 19वीं सदी के दौरान ये रिश्ता और मजबूत हुआ और तब से लेकर, आज भी दोनों देशों के बीच इन्वेस्टमेंट फाइनेंस, मैरीटाइम, सर्विसेज, शिपिंग, लॉजिस्टिक्स, कल्चर, एजुकेशन और ट्रेड जैसे सेक्टर्स में कारोबारी संबंध काफी मजबूत हैं।
