India WTC Final Race Scenario: दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-0 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। टेस्ट की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान नीचे लुढ़क गया है। भारत अब 48.15% प्वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान की टीम 50% प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर आ गई।
बता दें कि गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर ऑलआउट किया और 408 रन से जीत हासिल की, जो रन के हिसाब से भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार है।

