भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग (Mahakaleshwar Jyotirlinga)। धार्मिक दृष्टि से यह ज्योतिर्लिंग इसलिए भी खास माना जाता है, क्योंकि यह दक्षिणमुखी है, यानी इसका शिवलिंग का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। ऐसा शिवलिंग काफी दुर्लभ माना और शक्तिशाली माना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि महाकाल के दर्शन से भक्तों के सारे डर दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। प्राचीन वास्तुकला, शिप्रा नदी के किनारे स्थित होना और रोज सुबह होने वाली भस्म आरती इस मंदिर के अनुभव को बेहद खास बना देती है। ऐसे में अगर आप भी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातें जान लेनी चाहिए, जैसे- वहां जाने का सबसे बेस्ट समय क्या है, दर्शन की टाइमिंग (Mahakal Darshan Timing) और बुकिंग (Bhasm Aarti Ujjain Booking) आदि।

